विज़न और मिशन

विजन और मिशन

विजन: छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कौशल और बुद्धि के एकीकरण की ओर अग्रसर करते हुए वर्तमान दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें अपनी स्वदेशी संस्कृति में निहित रखते हुए।

मिशन:औपचारिक पाठ्यक्रम के अलावा पाठ्यसामग्री क्रियाओं को भी सीखने हेतु प्रेरित करना। शिक्षा महाविद्यालय का मिशन छात्राध्यापकोें का सर्वागीण विकास कर उत्कृष्ट और विद्धान शिक्षकों को तैयार कर तथा शिक्षा के कार्य को आगे बढ़ाना है।